पानी पियो प्यास बुझाओ,
पानी को बिल्कुल ना बहाओं;
जमजम हो या हो बिसलेरी दोनों ही कमाल है,
प्यास लगी तो इनका जायका बेमिसाल है।
संसार में जितना भी जल है,
वह खत्म होना कल है,
अगर इसी तरह बहाते रहोगे;
अपने भविष्य के दिन घटाते रहोगे।
प्रदूषण ने किया वातावरण खराब,
सांसे लेना मुश्किल है जनाब।
जल ना होगा तो फसल ना होगी,
फिर कभी मनुष्य की जिंदगी सफल ना होगी।
पेड़ पत्ते कैसे बचेंगे जब जल ही ना होगा;
मेरे दोस्त अगर जल ना बचा तो यह कल ही ना होगा।
किसी के लिए पानी, किसी के लिए जल, तो किसी के लिए तोए
बिन पानी किसी की जिंदगी ना होए।
खेत खलिहान और बागो को हरा भरा रखना जरूरी है,
बिन पानी हमारी जिंदगी अधूरी है।
प्रकृति भी कह रही है तुम मुझे पानी दो मैं तुम्हें जिंदगी दूंगी;
खा लो कसम कभी नहीं व्यर्थ करेंगे,
मरे चाहे जिए जल की इज्जत करेंगे।
रोजे में और व्रत में रहते हैं हम इससे चंद घंटों के लिए दूर;
ना बचा सके इसे कल तो किस बात की इंसानियत पर गुरुर।
किसान का सच्चा मित्र है जल,
इसकी जरूरत है पल पल;
ना रहेगा कल कल,
अगर मिट जाए पानी का हर एक कण कण। _साहिल ज़ैदी
Share it so that people get awared from the water problems rising in the world.🙏🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person